नर सेवा को नारायण सेवा मानकर रक्तदान करें 


http//daylife.page


कोटपूतली (जयपुर)। नर सेवा को नारायण सेवा मानकर युवा वर्ग जनहित के कार्य करें जगदीश मीणा सलाहकार अखिल भारतीय न्यू श्रमजीवी पत्रकार संघ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के नाम से कार्यरत भीम रक्तकोष की टीम ने कोटपूतली बीडीएम अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया।


कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी व शिक्षाविद जोरीमल वर्मा रहे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रमजीवी पत्रकार संघ के राष्ट्रीय सलाहकार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य जगदीश मीणा रहे। इस मौके पर कार्यकर्ताओं व रक्तदाताओं की हौसला बुलंदी के लिए समाजसेवी जगदीश मीणा ने कहा कि युवा वर्ग नर सेवा को नारायण सेवा मानकर रक्तदान के महत्व को जानते हुए रक्तदान शिविरों में ज्यादा ज्यादा भाग ले। समाज सेवा के कार्य में रुचि ले युवा वर्ग समाज सेवा के कार्य में भाग लेगा तो ही देश व प्रदेश में समाज का विकास सुनिश्चित होगा। कार्यक्रम में कार्यक्रम संयोजक उमेश आर्य समाजसेवी मेघराज मीणा कांग्रेस नेता किशन, बंसल, शाहरुख खान, मोहित मुद्गल, समाजसेवी जगन यादव, राम अवतार स्वामी, विक्रम मीणा सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।