नन्हे-मुन्हे बालकों ने पौधे लगाए और ली परवरिश की जिम्मेदारी


नन्हे-मुन्हे बालक पौधरोपण करते हुए 


http//daylife.page


मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर कस्बे के आमलियों का बास में नन्हे-मुंन्हे बालको ने पौधारोपण कर संरक्षण की जिम्मेदारी ली। दीपिका वर्मा, अजय वर्मा, वंश वर्मा, रौनक वर्मा, टीना भदालियाँ ने निम्बू, जामुन, चीकू, अनार, आम के 5 फलदार पौधे लगाए। पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी लगाया। इस अवसर पर दीपिका वर्मा ने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ बनाये रखने के लिए पेड़-पौधे लगाना आवश्यक है। अपने जीवन मे सभी को एक पेड़ लगाकर परवरिश करनी चाहिए।