http//daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। नयाबास के वीडीओ ओम प्रकाश चौधरी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर ग्राम पंचायत नयाबास के सार्वजनिक स्थानों एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नयाबास में पीईईओ नयाबास श्रीमती निर्मल मान, शारीरिक शिक्षक नयाबास शिवनारायण यादव, विजय घोसलिया (प्रशासक नवलपुरा व गोविंदपुरा बासरी ), शंकर लाल डोडवाडिया (प्रशासक हनुतिया & धवली) मुकेश कुमार जाट व विद्यालय स्टाफ के सानिध्य में पौधरोपण कार्यक्रम किया गया।