सार्वजनिक बोरिंग से हो रहे हैं अवैध कनेक्शन 


नाराज ग्रामीणों ने विकास अधिकारी को अवगत करवाकर कार्यवाही की मांग की


अवैध कनेक्शनों के चलते सुखी पड़ी है सार्वजनिक पानी की टँकी 


daylife.page


मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर कस्बे के उदवाला ग्राम पंचायत द्वारा करवाये गए सार्वजनिक बोरिंग में पिछले कई दिनों से मनमर्जी से पाइप लाईन डालकर अवैध कनेक्शन करने का कार्य किया जा रहा है। जबकि यह पेयजल बोरिंग के पास स्थित पेयजल सप्लाई की टँकी सुखी पड़ी है।


जिससे यहां के लोगो मे प्रशाशन के प्रति रोष व्याप्त हैं ग्रामीणों ने विकाश अधिकारी शाहपुरा को अवगत करवा कर बोरिंग से हो रहे आवेद कनेक्शन को हटवा कर टँकी में पेयजल सप्लाई शुरू करवाने की मांग की है। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत उदावाला में स्तिथ बुनकर बस्ती के पास पंचायत द्वारा लाखो रुपये खर्च करके इस बोरिंग करवाया गया। उक्त बोरिंग में पंचायत की उदासीनता चलते हुए कई लोगो ने आवेद कनेक्शन कर खेतो में पानी सप्लाई करने शुरू कर दिया है। पंचायत की रोकटोक नही होने से ग्रामीण स्वयम ही खुदाई कर के बोरिंग से पाइप लाइन अपने घरों में ले जाते हैं। 


कई लोगो ने तो अपने खेतों तक पाइप लाइन बिछा कर खेतो में पानी देना शुरू कर दिया। जबकि बोरिंग से बीस मिटर की दूरी पर ही जनता जल योजना की बनी में सार्वजनिक टँकी हैं।जो सुखी पड़ी है। ग्रामीण मालीराम ने बताया कि कुछ लोगो ने अपने बहुबल के आधार पर जबरन पाइप लाइन अपने घर तक बिछा ली है। जबकि ये अन्य लोगो को ये बोरिंग से पानी नही लेने देते। जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।


ग्रामीण मालीराम, सुरेशचंद सहित कई लोगो ने शाहपुरा पंचायत समिति के विकासअधिकरी को अवगत करवा कर सार्वजनिक बोरिंग में किये गए अवैध कनेक्शन को हटवाने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि पंचायत ने बोरिंग से पेयजल सप्लाई को सुव्यवस्थित नही किया तो ग्रामीणों द्वारा पंचायत भवन पर धरना दिया जाएगा।क्या कहते हैं पूर्व सरपंच पूर्व सरपंच राधेश्याम बुनकर का कहना है कि बोरिंग से लोग अपनी मर्जी से कनेक्शन ले रहे हैं जिससे गांव में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई है! बोरिंग से पानी की सप्लाई को सुव्यवस्थित करने की आवश्यकता है। 


क्या कहते हैं ग्राम विकास अधिकारी 
ओमप्रकाश शर्मा का कहना है की बोरिंग में यह गए कनेक्शनों के बारे में जानकारी कर आप से विवाद को खत्म किया जाएगा वह अवैध कनेक्शनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।