मेल नर्स पर मरीज के परिजनों के साथ अभद्रता का आरोप

नाराज ग्रामीणों ने चिकित्सा विभाग के निदेशक को पत्र भेजकर की शिकायत 


ज़फर खान लोहानी 
daylife.page 


मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत एक नर्सिंग स्टाफ ने शुक्रवार रात्रि 10 बजे एक बालिका को बीमार होने पर दिखाने आए परिजनों के साथ अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए की। मामले की शिकायत चिकित्सा विभाग के निर्देशक को कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।


जानकारी के अनुसार कस्बा निवासी एडवोकेट कमल अग्रवाल की पुत्री सेजल अग्रवाल रात्रि 10.30 बजे अचानक बीमार हो गई। जिसको लेकर परिजन मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां कोई भी चिकित्सक उपस्थित नहीं था। जिस पर उन्होंने चिकित्सालय में उपस्थित मेल नर्स ओमप्रकाश को सेजल को दिखाने के लिए कहा। जिस पर मेल नर्स ने चिकित्सालय में कोई भी चिकित्सक नहीं होने की बात कहते हुए बच्ची को कहीं और ले जाकर दिखाने की बात कही। जिस पर एडवोकेट ने अन्य लोगों को इस बात की सूचना दी। 


सूचना प्राप्त कर करीब 10:15 लोग चिकित्सालय में एकत्रित हो गए। जिन्होंने चिकित्सालय में चिकित्सक नहीं होने पर शोर शराबा किया। उन्होंने कहा कि देर रात्रि को वे बच्ची को कहां लेकर जाएं। इसके बाद मेल नर्स ने चिकित्सक एस. एन. धनकड़ को बुलवाकर उसे दिखाया। उक्त मामले में पंचायत समिति सदस्य मनीष कुमावत व अन्य ग्रामीणों ने चिकित्सा विभाग के निर्देशक से मेल नर्स ओम प्रकाश की शिकायत कर अभद्रता करने का आरोप भी लगाया है।