daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। आल राजस्थान इलेक्ट्रिसिटी एम्प्लाइज फ़ेडरेशन इंटक के प्रदेश महामंत्री मोहम्मद यूसुफ़ क़ुरैशी ने कहा कि सतर्क रहते हुए कार्य को अंजाम दे लापरवाह रहने से दुर्घटना घट सकती हैं। यह शब्द क़ुरैशी ने आमेर थाना क्षेत्र के डेगाना में कार्य कर रहे टेक्निकल कर्मचारी सुनील कुमार की अकाल मृत्यु पर दुःख व्यक्त करते हुए कहे।
क़ुरैशी ने कहा कि कार्य करने के दौरान अचानक जीएसएस से लाइन चालू करना या लापरवाही से अकाल मृत्यु का समाचार सुनकर बहुत दु:ख होता हैं। इस तरह के हादसे दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं जो कि चिंता का विषय हैं। ऑल राजस्थान इलेक्ट्रिसिटी एम्प्लाइज फेडरेशन इंटक के समस्त पदाधिकारी व सदस्यों ने गहरा दुःख प्रकट करते हैं हुए दिवंगत आत्मा की शांति व उनके परिवार जन को इस दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें की ईश्वर से प्रार्थना की।