daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर बिशनगढ़ मोड़ स्थित डीपीसी स्कूल में प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया गया।
इस मौके पर संस्था संरक्षक एस. आर. यादव ने कहा कि जीवन में एक लक्ष्य होकर मेहनत करने से सफलता क़दम अवश्य चूमती है। इस मोके पर विज्ञान वर्ग के पीयूष गुप्ता का 98% अंक, सीमा यादव 96.80, अभय शर्मा 96.60, शालीनि यादव 96.20, अभिषेक मीना 96.20, दीपेन्द्र असवाल 94.20, नितिन यादव 93.40, शालू यादव 93.20, रामसिंघ गुर्जर, 93.00 आदित्य यादव 93, निकिता यादव 92.60, शोभित वशिष्ठ 92.20, शिव बेनीवाल 91.80, भास्कर जंग़िर 91.40, पायल यादव 91.20, मोहित दादरवाल 91.20, शंकरलाल यादव 90.40, कार्तिक 90.20, राहुल जांगिर 90 आदि को सम्मानित किया गया।
इंग्लिश मीडीयम प्रभारी हनुमान सहाय यादव, राहुल यादव, संजीव कश्यप, धर्मवीर यादव, नागरमल स्वामी, धर्मेंद्र कुमार गुर्जर व निदेशक वीडी शर्मा इस अवसर पर मौंजूद रहे। शर्मा ने विद्यार्थियों के साथ ही अध्यापको को उनके सफल प्रयास व सामंजस्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। विद्यालय ने हर वर्ष परिणाम में अपना परचम लहराया है। जिससे क्षेत्र के लोगों में संस्था के प्रति विश्वास व ख़ुशी का माहोल है क्षेत्र के लोगों ने संस्था को बधाई दी।