आवारा सांडो की भिड़न्त से अफ़रा तफ़री


डी. के. सोनी ने सांडो को जंगल मे छुड़वाने की मांग की


daylife.page 


मनोहरपुर। (जयपुर) स्थानीय कस्बे के मोहल्ला सारवान में सुबह 7 बजे दो सांडो में जबरदस्त भिड़न्त ही जाने से मोहल्ले में अफ़रा तफ़री मच गई। मोहल्लेवासियों ने इनको दूर करने के लिए इन पर काफी पानी फेंका लेकिन ये दोनों अलग-अलग नहीं हुए, इनकी जोर आजमाइश के कारण कई दुपहिया वाहन गिर पड़े जिससे कई लोग चोटिल हो गए। 


इनकी आपसी भिड़न्त के कारण बावड़ी वाले सैय्यद बाबा रोड भी जाम हो गया इससे और भी भीड़ हो गई। मोहल्लेवासियों ने बड़ी मुश्किल से इनको दूर किया तब जाकर जाम खुला। उल्लेखनीय हैं कि सब्जी मंडी में भी आए दिन आंवारा सांडो की भिड़न्त होती रहती हैं जिससे कई राहगीर इनकी लड़ाई का शिकार हो चुके है जो लोग शिकार हो चुके है वो लोग नारकीय जीवन जीने पर मजबूर हो गए है!


कुछ दिनों पहले स्थानीय बस स्टेंड पर एक वृद्ध महिला को सांड ने अपने सिंग से उठाकर फेंक दिया था। जिससे उसकी हड्डियों में फेक्चर हो गया। अब वो नारकीय जीवन जीने पर मजबूर है। भामाशाह डी के सोनी ने ग्राम पंचायत मनोहरपुर से इन आंवारा सांडो को पकड़वाकर जंगल या गउ शाला में छुड़वाने की मांग की हैं।