मोक्षधाम में पौधारोपण                


daylife.page


मनोहरपुर (जयपुर)। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कस्बा शाहपुरा के मोक्षधाम में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित कर एक परिचर्चा गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने अपने हाथ से मोक्षधाम में पौधारोपण कर इस अवसर पर लगाये गए प्रत्येक पेड़ के पालन पोषण व उसकी देखरेख का जिम्मा अपने ऊपर लिया।  
सभी उपस्थित लोगों ने अपने अपने उद्बोधन में सारांश रूप से पर्यावरण दिवस को सार्थक रूप से 'विश्व पर्यावरण दिवस' मनाने के लिए धरती पर पेड़ों का लगाया जाना व हरियाली को बढ़ावा देने की बात कही। इस अवसर पर बार एसोसिएशन शाहपुरा के उपाध्यक्ष अरविंद चौधरी, वरिष्ठ अधिवक्ता बाल गोविंद सोनी, नरेश कुमार शर्मा, मुकेश कुमार सैनी, विवेक शर्मा, कमलेश शर्मा, शिक्षाविद जयराम पलसानिया व सामाजिक कार्यकर्ता रूपेश कौशिक सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।