मंत्रालयिक कर्मचारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर मुख्य कार्यक्रम अधिकारी को दिया ज्ञापन
daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर राजस्थान मंत्रालयिक के कर्मचारी जिला संगठन जयपुर के मंत्रालयिक कर्मचारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला परिषद जयपुर मुख्य कार्यक्रम अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में राजस्थान मंत्रालयिक कर्मचारी संघ जिला जयपुर के जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम टेलर ने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं में कार्य कर रहे मंत्रालयिक कर्मचारियों के साथ कथित तौर पर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने के कारण पंचायत समिति एवं जिला परिषद द्वारा विभागीय निर्देशों के विपरीत कराए जा रहे कार्यों के बहिष्कार का निर्णय लिया गया है।
ज्ञापन के जरिए कर्मचारियों ने अपनी कई मांगो से भी मुख्यमंत्री समेत अन्य अधिकारियों को अवगत कराते हुए उनके समाधान की मांग रखी है। जिला प्रवक्ता ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि बीते तीन सालों में विभाग द्वारा जानबूझकर कर्मचारियों की किसी भी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। इस दौरान अजीत यादव, सुरेश बैरवा, छाजूराम सैन,ललित कुमार राठौड़, संदीप कुमार, सीमा पिपलिवाल आदि उपस्थित थे।