मंजू राठौड़ को जोधपुर जिलाध्यक्ष बनाया


(डे लाइफ इनबॉक्स) 


जयपुर। लाड़ो स्पोर्ट्स एकेडमी  प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि सुश्री मंजू राठौड़ को जोधपुर जिले का अध्यक्ष बनाया गया है। मंजू राठौड़  स्काउट गाइड में राष्ट्रपति अवार्ड है और महिला उत्थान और बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आत्मरक्षा के गुण सिखाती है। मंजू राठौड़ द्वारा अब तक   10000 बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुण सिखा चुकी हैं। 
मंजू राठौड़ को जिलाध्यक्ष बनाने से मारवाड़ में भी लाडो स्पोर्ट्स एकेडमी का कार्य तेजी से नई ऊंचाइयों की ओर जाएगा। लक्ष्मण सिंह  राठौड़ ने  मंजू  राठौड़ को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह पूर्णता ईमानदारी और लगन से कार्य करें और उनके पास जो हुनर है उसका लाभ राजस्थान की सभी बालिकाओं को मिले और वह अपनी स्वयं की रक्षा करने में निपुण हो सके।