जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री वितरण का सिलसिला जारी 


(डे लाइफ डेस्क)


मनोहरपुर (जयपुर)। कोरोना महामारी के संकट से जूझ रहे पीङितो को राहत देने के लिए सेवाभावी लोग और संस्थाएं उन तक भोजन व राशन सामग्री पहुंचाने का कार्य अभी भी कर रहे है। इसी क्रम में शंकर कॉलोनी शाहपुरा के भामाशाहों द्वारा खोरी, बिदारा, उदावाला, निठारा, देवन आदि गांवों के 50 जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री व मास्क का वितरण किया गया। अनुसूचित जाति, जनजाति, मूल ओबीसी एकता महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष शंकर लाल जाटावत पूर्व थानेदार, मनीष गोदारा, जगदीश नीझर, देवकीनंदन सामाजिक कार्यकर्ता पूरणमल बुनकर ने बताया की शंकर कालोनी निवासियों ने सामूहिक रूप से राशन सामग्री व मास्क वितरण में सहयोग करते हुए सरकार के आदेशों की पालना करने व मास्क लगाकर घर से बाहर निकलने, सोशल डिस्टेंसिंग की जानकारी भी दी। साथ राशन सामग्री व मास्क 100 परिवारों को वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है।