(डे लाइफ डेस्क)
मनोहरपुर (जयपुर)। कोरोना वायरस की विश्वव्यापी संकट एवं लोकडाउन के दौरान जनता को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए पंचायत समिति शाहपुरा के राडावास ग्राम पंचायत की ढाणी लच्छालावाली में डोडवाडिया परिवार के 7 सदस्य निरंतर कोरोना योद्धा के रूप में सेवाएं दे रहे हैं।
समाजसेवी कैलाश व जगदीश डोडवाडिया ने बताया कि डोडवाडिया परिवार में 7 सदस्य ए एस आई बुद्धाराम राजस्थान पुलिस जयपुर, बीडीओ ओमप्रकाश नयाबास कोरोना कन्ट्रोल रूम, एल टी फूलचंद राजकीय चिकित्सालय राडावास, कृषि पर्यवेक्षक धर्मेंद्र कुमार जैसलमेर कोरोना कन्ट्रोल रूम, पीटीआई शिंभू दयाल कोरोना कवरेनंटाईन सेंटर विराटनगर, वीडिओ शंकर लाल कोरोना कंट्रोल रूम हनुतिया, एआरएमवाई देवीलाल जम्मू कश्मीर में रहते हुए। इस विश्वव्यापी संकट व महामारी के दौरान निरंतर बिना छुट्टी लिए आमजन की सुरक्षा के लिए सेवाएं दे रहे हैं। परिवारजनों का कहना है कि हमारा सौभाग्य है कि हमारे परिवार के सदस्यों को कोविड -19 लॉक डाउन में राष्ट्रहित में सेवा देना का मौका मिला है।