बिजली विभाग के कोरोना योद्धाओं का सम्मान 


माला, साफा पहनाकर किया स्वागत


(डे लाइफ डेस्क)
शाहपुरा (जयपुर)। शाहपुरा में कोरोना वायरस वैश्विक जानलेवा महामारी का खतरा होने के बाद भी पूरे जोश के साथ काम करने वाले बिजली विभाग के कोरोना योद्धाओं का खोरी ग्राम पंचायत स्थित बिजली ग्रेड में यस वी कैन सामाजिक संगठन ने माला साफा पहना डायरी पैन देकर पुष्प वर्षा कर सम्मान किया।


इस मौके पर यस वी कैन प्रदेशाध्यक्ष जितेंद्र बडबडवाल व उपप्रदेशाध्याक्ष सुरज्ञान लोमोड ने कहा कि देश मे फैली महामारी से हर इंसान डरकर घर से बाहर नही निकल रहा लेकिन लाँकडाउन मे भी बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारी अपने घर नही रूके तथा आमजन के घर तक  बिजली सप्लाई चालू रखने के लिए क्षैत्र में तैनात रहकर कोरोना योद्धा की भूमिका निभाई। धर्मपाल यादव व गंजानंद बुनकर ने बताया कि इस मौके पर एचटीएम जेईएन ओमप्रकाश प्रजापत,जेईएन सुरेंद्र चौधरी, खोरी फीटर इंचार्ज सुरज्ञान चौधरी, सोहन लाल ,बिदारा फीटर इंचार्ज जितेन्द्र पलसानियाँ, अशोक पलसानियाँ, रामचंद्र घोसल्या,शेरपुरा फीडर इंचार्ज धुडाराम गुर्जर व सहयोगी सोहन कुमावात,पृथ्वी सिंह धानका का सम्मान किया गया।


अशोक लोमोड व प्रकाश यादव ने कहा कि कोरोना से लड़ने में अन्य विभाग की तरह बिजली विभाग का भी अहम रोल रहा। जान जोखिम में डालकर अभियंता और कर्मचारी ड्यूटी पर लगे रहे, ताकि आमजन को दिक्कत न उठानी पड़े। इस मौके पर गजानंद भार्गव, प्रकाश यादव, विशाल शर्मा, संतोष प्रजापत, बिट्टू, मुकेश मीना, सुरेंद्र प्रजापत, कृष्ण गुर्जर, साधु यादव समेत टीम सदस्य व ग्रामीण उपस्थित रहे।