अज़ीज़ लोहानी : फाइल फोटो
(जाफ़र लोहानी)
daylife.pgae
मनोहरपुर (जयपुर) । बार-बार अपनी ईमानदारी का परिचय देते आ रहे अज़ीज़ लोहानी द्वारा फिर अपनी ईमानदारी का परिचय देने पर चर्चाओं में आगए है। मनोहरपुर पुलिस थाना व विद्युत विभाग के बीच में एक महंगा फोन लोहानी को पड़ा हुआ मिला इस पर लोहानी ने उसके मालिक को ढूंढना शुरू किया और वार्तालाप कर सही सलामत फोन को लौटा दिया इस पर चौहान ने लोहानी को धन्यवाद दिया। उपस्थित लोगों ने कहा कि कमरतोड़ महंगाई बेरोजगारी और लोक डाउन के चलते लोगों की हालत खराब हो गई है ऐसे में लोग परेशान भी चल रहे हैं ऐसे में किसी को महंगा फोन मिलना और उसको ज्यों की त्यों उसके मालिक को दे देना काबिले तारीफ है।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी अज़ीज़ लोहानी ने कई लोगों का खोया हुआ सामान लौटाकर अपनी ईमानदारी का परिचय दे चुके हैं। इस ईमानदारी से खुश होकर मनोहरपुर व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष डी के सोनी ने लोहानी को चाँदी के मेडल से सम्मानित करने की घोषणा की है।