पुलिस अपराधियो में ख़ौफ़ व आमजन में विश्वास पैदा करे : पलसानिया


(डे लाइफ डेस्क))


सीकर । जयपुर डिस्कॉम के पूर्व सहायक अभियंता जे पी पलसानिया ने कहा कि पुलिस अपराधियो में ख़ौफ़ व आमजन में विश्वास पैदा करे, यह शब्द पलसानिया ने सीकर जिले में विद्युतकर्मी के साथ में हुई मारपीट पर दुःख जताते हुए कहे। 


पलसानिया ने कहा कि किसी भी देश या राज्य  की प्रगति के लिए उसके चारो स्तम्भों विधायिका कार्यपालिका न्यायपालिका एवं पत्रकारिता को अपनी अपनी ईमानदारी से कार्य करना आवश्यक है! आज कार्यपालिक के मुख्य विभाग जेसे चिकित्सा, ऊर्जा, पेयजल, परिवहन, पुलिस, आर्मी के कर्मचारी 24 घंटे बिना किसी भेदभाव के अपनी जान की परवाह किये बिना जनसेवा कर रहे है अगर डॉक्टर बीमार होने पर बीमार को ना देखे, विधुत कर्मी विधुत आपूर्ति ना करे,  पेयजल आपूर्ति समय पर नहीं हो तो, पुलिस कर्मी समय पर अपराधी को ना पकडे, सफाई कर्मी समय पर सफाई ना करे, अगर आर्मी समय पर देश की सीमा की रक्षा ना करे, मीडिया कर्मियों द्वारा प्रति दिन घटित होने वाली अमानवीय घटनाओ का प्रकाशन समय पर ना हो तो क्या होगा।


उन्होंने कहा कि अगर ऐसी परिस्तिथियों मे कार्यरत समाज सेवी के साथ मारपीट जैसी घटनाये जो निंदनीय है जैसे की सीकर जिले के दोध इलाके के फतेहपुर मे बिजली कर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों के साथ होने वाली घटनाये जो की निंदनीय है ऐसी परिस्थिति मे विधायिका को कार्यपालिका मे कार्यरत अधिकारियो एवं कर्मचारियों के सुरक्षा के प्रावधान करने चाहिए साथ ही कार्यपालिका के अधिकारियो एवं कर्मचारियों जो अपने निजी स्वार्थ के लिए पक्षपातपूर्ण कार्य के प्रति लापरवाही एवं अनैतिक कार्य करते पाए जाने पर कठोर से कठोर सजा दिए जाने का प्रावधान करना चाहिए जिससे सभ्य समाज मे भय का वातावरण खत्म हो सके।