जोश उत्पन्न करने के लिए होंसला अफ़जाई बेहद ज़रूरी 


(डे लाइफ डेस्क)


मनोहरपुर (जयपुर)। अ. भा. जाँगिड़ ब्रा. महासभा शाहपुरा तहसील सभा के अध्यक्ष मामराज जाँगिड़ ने कहा कि जोश उतपन्न करने के लिए होंसला अफ़जाई बेहद ज़रूरी हैं इससे कार्य के प्रति लग्न व निष्ठा बढ़ती हैं, यह शब्द जाँगिड़ ने विद्युत ग्रेड परिसर में आयोजित कोरोना के योद्धा विद्युतकर्मियों का सम्मान कार्यक्रम में उपस्थित  लोगो को सम्बोधित करते हुए कहे। 


भामाशाह अमर चंद गोयल पुत्र बाबूलाल गोयल ने कहा कि विद्युत विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को अविलम्ब राहत पहुचाना सराहनीय कार्य हैं। इसके बाद में भामाशाह अमर चंद गोयल पुत्र बाबूलाल गोयल और भामाशाह मामराज जांगिड़ के द्वारा जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मनोहरपुर के कोरोना योद्धाओ को सम्मानित किया गया। इसमे जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मनोहरपुर के सहायक अभियन्ता कार्यालय के समस्त कर्मचारी व कनिष्ठ अभियन्ता मनोहरपुर के समस्त कर्मचारियों को उनकी अच्छी सेवाओं के फलस्वरूप सम्मानित किया गया हैं। 


इस अवसर पर सहायक अभियंता आशीष डंगायच साहब, राजस्व अधिकारी विक्रम कुमार साहब, जयपुर डिस्कॉम मनोहरपुर के कनिष्ठ अभियन्ता राजेश महला साहब, जयपुर डिस्कॉम चंदवाजी के कनिष्ठ अभियंता रणवीर सिंह यादव साहब, जयपुर डिस्कॉम खोरा लाड़खानी के कनिष्ठ अभियंता सुरेश कुमार साहब, कर्मचारी नेता प्रकाश चंद मोहनपुरिया, कर्मचारी नेता सुरेंद्र चोधरी, कर्मचारी नेता हेमपाल पोसवाल, कर्मचारी नेता मोहन लाल जाट, कर्मचारी नेता राकेश चोधरी, कर्मचारी नेता हरीश शर्मा, कर्मचारी नेता ओम प्रकाश गुर्जर, कर्मचारी नेता चेतन कुमार सेन, कर्मचारी नेता पूरण मल कुमावत,कर्मचारी नेता राम किशन मीणा, कर्मचारी नेता पूरण मल आर्य, महेश यादव, सोनम हरितवाल, खुशबू देवतवाल, मनीषा मीणा, कर्मचारी नेता रामावतार यादव, कर्मचारी नेता पप्पूराम गुर्जर, कर्मचारी नेता सुभाष गुर्जर, कर्मचारी नेता गणेश कुमार, कर्मचारी नेता मुकेश जाट, कर्मचारी नेता ग्यारसी लाल, कर्मचारी नेता जयसिंह गुर्जर, नरेंद्र यादव, कर्मचारी नेता कर्मचन्द सोकरिया, मनोज सैनी, कर्मचारी नेता जगदीश गुर्जर, कर्मचारी नेता महावीर प्रसाद चोहान, धूणी लाल प्रजापति, मजदूर नेता अब्दुल अजीज लोहानी आदि उपस्तिथ थे।