25 हजार की सिगरेट के साथ एक गिरफ्तार 

(जाफ़र खान लोहानी)


मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे में वैश्विक महामारी कोरोनावायरस कोविड-19 के अंतर्गत गश्त व कानून व्यवस्था ड्यूटी के दौरान मुखबीर से विशेष सूचना मिली कि गांधी चौक मनोहरपुर में एक व्यक्ति सिगरेट बेच रहा है। जिस पर मनोहरपुर पुलिस थाना अधिकारी रामस्वरूप बैरवा मय जाप्ता कानी. राजवीर,कानि. नवल किशोर, चालक कानि. सुरेंद्र गांधी चौक पहुंचे। जहां पर संजय किराना स्टोर दुकान पर संजय मित्तल उर्फ सिप्पू  पुत्र पूरण जाती महाजन उम्र 49 साल निवासी मेढवालों का मोहल्ला मनोहरपुर हाल दुकानदार संजय किराना स्टोर पुलिस थाना मनोहरपुर उपस्थित मिला जो अपनी में उच्च दामों पर सिगरेट बेचता हुआ पाया गया।


संजय मित्तल उर्फ सीपू के कब्जे से दुकान से गोल्ड फ्लैक सिगरेट के 6 डण्डा व एक खुला मिला बन्द डण्डे में 50 सिगरेट की डिब्बी में 10 सिगरेट होना पाया गया तथा खुले डण्डे में 25 सिगरेट डिब्बी मिली कुल 325 सिगरेट डिब्बी होना पाया गया। वर्तमान में कोरोना वायरस के मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा दुकानों पर बीड़ी सिगरेट गुटखा पान मसाला बेचने के लिए निषेध किया गया हुआ है। यह जुर्म अपराध धारा 9 /11 धूमपान प्रतिषेध अधिनियम 2000 धारा 188 भा.द. संख्या किया गया जप्त सिगरेट की अनुमानित कीमत ₹25000 है।