(डे लाइफ डेस्क)
मनोहरपुर (जयपुर)। मोहल्ला तोपचीवाड़ा में रहने वाले हाजी सरदार खान चौहान के करीब 10 वर्षीय पोता पोती खुशी और फरहान ने अपने जीवन का प्रथम रोजा रख कर अपने खुदा को सब्र का इंतिहान दिया है। इस समय झुलसा देने वाली सूर्य की किरणें व आग की भांति धधकती हुई जमीन से उपजी हुई उमस से इंसान का ब्लड प्रेशर कम वह अधिक होता रहता है।इससे इंसान बीमार तक हो जाता है। ऐसे में छोटे बच्चों का रोजे रखना बड़े ही काबिले तारीफ की बात है।
खुशी और फरहान को उसके दादाजान ने उनको प्रेरित किया था। जिसके फलस्वरूप उन्होंने आजका रोज़ा रखा। दोपहर तक खुशी और फरहान सही सलामत रहा 2 बजे बाद उसको प्यास की शिद्दत महसूस हुई इससे वो मायूस हो गया। इस पर उसके दादा हाजी सरदार खान चौहान ने उसको नए कपड़े पहनाकर व मालाएं पहनाकर उसका मन बहलाया सोशल डिस्टेंस व लोक डाउन की पालन करते हुए बड़ी दावते कैंसिल की गई।