(डे लाइफ डेस्क)
मनोहरपुर (जयपुर)। कोरोना वैश्विक महामारी घोषित होने के बाद लॉकडाउन की वजह से आम जन को सुविधा मुहैया करवाने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में सरकार ने ई-मित्र व बैंक बी.सी. को कार्य करने की अनुमति दे दी है, जूनियर असिस्टेंट सावित्री देवी यादव व पटवारी रामकिशन गुर्जर ने बताया कि छारसा IT सेंटर में ई-मित्र रवि कुमार कुमावत, व RMGB बैंक के BC राकेश यादव के द्वारा सोशियल डिस्टेंस का पालन करते हुए उचित सेवाएं दी जा रही है जिससे ग्रामीणों को राहत महसूस होने लगी है।
इस कार्य मे पंचायत सहायक प्रदीप चौधरी के द्वारा सभी को ग्राहकों के हाथों को सेनेटाइजर करके एक एक व्यक्ति को कार्य करवाने में सहयोग किया जा रहा है, छारसा ए. एन. एम. इंदु चौधरी ने कहा कि गांव में बाहर से आये हुए सभी लोगो की जांच की गई है और सभी स्वस्थ है किसी भी व्यक्ति को खासी, जुखाम, बुखार जैसी कोई समस्या नही है।