(डे लाइफ इनबॉक्स )
जयपुर। शहर में मनियार समाज जो अपने तन, मन व धन से बिना किसी जाति, सम्प्रदाय के हर गरीब आदमी की मदद में लगा हैं। जो जरूरतमंद, असहाय, गरीब व भूखे लोगों को खाना एवं जरूरत का सामान मुहैया करा रहा हैं।
विद्याधर नगर स्थित सेक्टर-8 में रहने वाले मनियार समाज के लोगों ने बताया कि मनिहार समाज के लोगो जब से लॉकडाउन हुआ है तब से ही गरीब लोगों के हालात की चिंता की। ऐसे में इन गरीब लोगों का क्या होगा। क्योंकि यह लोग रोजमर्रा जीवनयापन करने वाले लोग हैं। क्यों ना ऐसे गरीब लोगों के लिए मनियार समाज अपनी तरफ से कुछ इमदाद करें। विद्याधर नगर के सभी मनियार एक होकर इस कार्य को कर रहे है।
मनियार समाज गरीबों को सुबह-शाम मदद कर रहा हैं। यह लोग 200 पैकेट रोजाना कच्ची खाद्य सामग्री, 500 पैकेट सुबह व 500 पैकेट शाम को खाने के तैयार कर वितरित कर रहे हैं। मनियार समाज जयपुर में अधिकतर कच्ची बस्तियां में इस काम को अंजाम दे रहा हैं जैसे सुंदर नगर, किशनबाग, लंकापुरी, भट्टा बस्ती, रोड न.17, बेनाड रोड अनेक कच्ची बस्तियां हैं। यह जानकारी मनियार समाज ने प्रेस विज्ञप्ति में देते हुए बताया कि समाज हर संभव मदद के लिए एकजुट होकर तैयार हैं।