(डे लाइफ डेस्क)
जयपुर। मदर्स ड्रीम सोसायटी के तत्वावधान मैं 15 दिनों से गरीब व बेसहारा लोगों को जो कि रोज कमाते, रोज खाते उनको सुबह व शाम खाना मैं सुखा अनाज पहुंचाने का कार्य कर रही हैं और आगे भी करते रहेंगे। मदर्स ड्रीम सोसायटी जो कि पिछले 9 साल से बाढ़ पीड़ितो, बीमारो की हर समय मदद के लिए तैयार रहता है। मदर्स ड्रीम सोसायटी की नितिका भार्गव ने बताया कि इस आपदा के समय में हर मजदूर तबके की और कार्य करना चाहता है लेकिन अपने सीमित संसाधनों के होते हुए भी रोजाना सहायतार्थ कुछ ना कुछ अनाज के अलावा भी बच्चो के लिए बिस्कुट एवं अन्य सामग्री वितरित करने में लगा है