मामराज जाँगिड़ का पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त द्वारा सम्मान 


(डे लाइफ डेस्क)


मनोहरपुर (जयपुर)। अखिल भारतीय जाँगिड़ ब्राह्मण तहसील सभा शाहपुरा के अध्यक्ष मामराज जाँगिड़ को लॉक डाउन में सराहनीय कार्य करने पर ग्रामीण जयपुर जिला पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त ने प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया है। जाँगिड़ ने लॉक डाउन केदौरान कई मास्क बनवाकर वितरण करवाए और मनोहरपुर पुलिस थाना अधिकारी रामस्वरूप बैरवा की मौजूदगी में अपने ट्रेक्टर से कस्बे में कई स्थानों पर सेनेटाइजर भी करवाया हैं। 


उल्लेखनीय है कि जाँगिड़ कर्तव्यनिष्ठ, परिश्रमी, ईमानदार, दयालु और गरीबो के मसीहा के रूप में जाने जाते हैं, ये ग़रीब को ऐसे दान देते हैं कि सीधे हाथ से किया हुआ दान बांए हाथ को भी पता नही चलने देते हैं। सामूहिक विवाह सम्मेलन में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। विद्यालयों के टूर्नामेंटों में भी विद्यार्थियो का मनोबल बढ़ाने के लिए हिस्सा लेते है। लॉक डाउन में भी कई गरीब लोगों की मदद कर रहे हैं गरीब लोगों का कहना ऐसे दौर में भी बिना किसी प्रकार का दिखावा किये मामराज जाँगिड़ हम लोगों की मदद कर रहे हैं ग़रीब लोगो की दुआए ले रहे है। 


ईमान जन सेवा संस्था के द्वारा खाना वितरण 


ईमान जन सेवा संस्था के द्वारा हरमाड़ा थाना के सहयोग से मोठु का बास, रामपुरा कच्ची बस्ती, पाढ़ा मंडी, कच्चीबस्ती में खाना वितरण किया गया। संस्था के अध्यक्ष हाजी दिलावर खान,हाजी इस्लामुद्दीन, हरमाड़ा  पुलिस थाना के एएसआई जितेंद्र सिंह, राम प्रताप, रियाजुद्दीन, रामनिवास वर्मा, मुकेश मौर्य, दानिश खान, दिलराज खान, राहुल परसोया आदि समाज सेवी मौजूद थे।