(डे लाइफ ब्यूरो)
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा जी ने प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार, रिपोर्टर, फोटोग्राफर, विडिओ ग्राफर एवं अन्य मीडियाकर्मियों की कोरोना जाँच कराने का सराहनीय कार्य किया है। उम्मीद की जाती है कि सरकार पत्रकारों की अन्य समस्याओं के निराकरण के लिए भी आवश्यक कार्यवाही करेगी।
जयपुर के बाईस गोदाम स्थित सरकारी डिस्पेंसरी में प्रिंट व इलेक्ट्रोनिक मीडिया के 118 कोरोना फ़ाईटर्स की जाँच की गई। मेडिकल टीम में डॉक्टर रतन लाल यादव, राजेन्द्र शर्मा और केदार मल शर्मा ने स्थानीय चिकित्सकों व नर्सिग स्टॉफ के साथ पत्रकारों की भी जाँच की गई। कोई भी पत्रकार साथी बाईस गोदाम स्थित डिस्पेंसरी में अपनी जाँच करवा सकते हैं।