हाउज़पार्टी : 6 राजस्थानी आर्टिस्ट्स के शोज़् को 10 हज़ार से भी ज्यादा ने ऑनलाइन देखा  


(डे लाइफ डेस्क)
जयपुर। वैश्विक महामारी कोरोना के कारण घर बैठने पे मजबूर 700 से भी अधिक विश्व - विख्यात राजस्थानी आर्टिस्ट को सहयोग करने के लिए, हाउज़पार्टी और वर्ल्ड म्यूजिक मसाला ने ज़िम्मेदारी ली है l हाउज़पार्टी ने ऑनलाइन लाइव कॉन्सर्ट के सहारे इन सभी आर्टिस्ट्स को सीधा आपके घर तक पहुंचने में मदद की शुरुआत की है l 



लॉक डाउन में जब पूरी दुनिया अपने घर पर ही है, तो सोशल डिस्टैन्सिंग और गवर्नमेंट गाइडलाइन्स को ध्यान में रखते हुए इस कॉन्सर्ट से लाखो लोगो तक एंटरटेनमेंट उनके घर पर फेसबुक लाइव से ही पहुंचाया जाएगा l अभी तक मंजूर खान बाड़मेर से, मगधे खान ग्रुप जैसलमेर से, स्वर्णा घोष, गोपाल इंदोरिआ और अनन्या दत्ता जयपुर से और भी कई आर्टिस्ट्स के ऑनलाइन लाइव शोज़् को 10 हज़ार से भी ज्यादा लोगो ने ऑनलाइन देखा है l 



हाउज़ पार्टी के को-फाउंडर अंशुल जैन ने बताया कि आगे चलके इस प्रोग्राम में आर्टिस्ट के लिए फंड रेजिंग का कार्य भी किया जायेगा। वर्ल्ड म्यूजिक मसाला से मोहसिन ने बताया कि यह कार्यक्रम लॉक-डाउन के बाद भी आर्टिस्ट की मदद के लिए जारी रहेगा l एम आई आई सी के हेड श्ज्योतिर्मय माथुर ने एमएनआईटी की और से किसी भी प्रकार की तकनीकी सहायता और फंड रेजिंग के लिए सही संस्थाओ से जोड़ने के लिए इस प्रोजेक्ट को मेंटर करने की बागडोर संभाली है l