700 से ज्यादा राजस्थानी आर्टिस्ट की सहायता करेगा एमएनआईटी का एक स्टार्ट-अप हाउज़पार्टी 


(डे लाइफ इनबॉक्स)


जयपुर। सम्पूर्ण विश्व में कोरोना के चलते इवेंट एवं एंटरटेनेंट इंडस्ट्री पर बड़ा असर देखने मिला है और इसी के चलते हज़ारो-लाखो आर्टिस्ट घर बैठने पर मजबूर है। इन में से कुछ 700 से अधिक विश्व - विख्यात राजस्थानी आर्टिस्ट को सहयोग करने के लिए, एमएनआईटी के एक स्टार्ट अप हाउज़पार्टी ने ज़िम्मेदारी ली है l



हाउज़पार्टी ने की घर पर पार्टी और एंटरटेनमेंट सेवाओं की शुरुआत जयपुर में जनवरी माह में ही कर दी थी और अब इस वैश्विक महामारी में हाउज़ पार्टी ने घर बैठे म्यूजिक इंडस्ट्री के जाने माने कलाकारों को ऑनलाइन लाइव कॉन्सर्ट के सहारे घर घर तक पहुंचने में मदद की शुरुआत की है l इस मुहीम में world music masala साथ है। इस लॉक डाउन में यह प्रोग्राम निशुल्क ही लोगो तक पहुंचाया जायेगा और इसके तहत मांगनियार, लंगे, खड़क ताल, संतूर वादन,शहनाई, रावण हत्था जैसे अनेक इंस्ट्रूमेंट्स के साथ ऑनलाइन परफॉर्म करेंगे l इस प्रोग्राम में आगे चलके आर्टिस्ट के लिए फंड रेजिंग का कार्य भी किया जायेगा l