राजस्थान विधानसभा में सहकारिता की अनुदान मांगे ध्वनिमत से पारित


(डे लाइफ डेस्क)


• डीबीटी की सुविधा के लिए पीएफएमएस सेवा की होगी शुरूआत
• बैंक शाखाओं में भारत बिल पेमेन्ट सिस्टम सेवा का होगा शुभारम्भ
• 11 रेलवे स्टेशन पर लगेंगे अपेक्स बैंक के एटीएम
• राज्य के लगभग 21 लाख किसानों को मिला फसली ऋण माफी का लाभ
• सहकारी संस्थाओं के चुनाव में शिक्षा का अवरोध हटाया जायेगा 
• सहकारी संस्थाओं में नियमित रूप से कराए जाएंगे चुनाव
• पंचायती राज चुनावों के बाद 14 हजार सहकारी संस्थाओं में होंगे चुनाव
• जीएसएस की कार्यप्रणाली में सुधार के लिए सहकारिता अधिनियम में होगा बदलाव
• व्यवस्थापकों का कैडर बनाया जाएगा
• 1 हजार पैक्स/लैम्पस में एटीएम स्थापित होंगे
• अपेक्स बैक की शाखाओं में मल्टी फंक्शन कियोस्क होंगे प्रारंभ
• आगामी 4 वर्षों में 10 लाख नए किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाएगा


जयपुर। सहकारिता मंत्री राजस्थान उदयलाल आंजना ने राज्य विधानसभा में कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा सहकारी बैंकों के समस्त बकाया फसली ऋण माफी से प्रदेश के लगभग 21 लाख किसानों को लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि आगामी 4 वर्षों में 2 हजार नई ग्राम सेवा सहकारी समितियों के गठन से 10 लाख किसान सहकारिता से जुड़ेगें एवं उन्हें सहकारिता की योजनाओं का लाभ मिलेगा।


आंजना सदन में मांग संख्या-36 सहकारिता पर हुई बहस का जवाब दे रहे थे। बहस के बाद सदन ने सहकारिता की 34 अरब 23 करोड़ 23 लाख 29 हजार रूपए की अनुदान मांगे ध्वनिमत से पारित कर दी। सहकारिता मंत्री ने कहा कि सवा साल के भीतर सहकारिता में हुए नवाचार ने नई ऊँचाईयों को छुआ है। इन नवाचारों से वास्तविक किसान को ऋण माफी का लाभ मिला है। ऑनलाइन तरीके से नए फसली ऋण वितरण की शुरूआत हुई है। एक वर्ष में 8 लाख से अधिक नए किसानों को जोड़ा गया है। किसानों से खरीद पर््रक्रिया आसान हुई है तथा किसानों को तीन दिन में उनकी उपज का भुगतान किया गया है।


आंजना ने सदन में सहकारी बैंकों में डिजिटल पेमेन्ट को बेहतर बनाने के लिए आगामी वर्ष 2020-21 में मोबाइल बैंकिंग सेवा, पीएफएमएस सेवा, भारत बिल पेमेन्ट सिस्टम सेवा, 11 रेलवे स्टेशन पर अपेक्स बैंक के एटीएम की स्थापना, एनपीसीआई से सीधी सदस्यता प्राप्त कर एटीएम संचालन करने, पैक्स/लैम्पस में 1 हजार एटीएम स्थापित करने तथा अपेक्स बैंक की सभी शाखाओं में मल्टी फंक्शन कियोस्क के शुभारम्भ की घोषणा की।