मेरे अरमान बाकी है
उनके गुमान बाकी है
देखना तो यह है
खुदा का फरमान बाकी है...!
मेरी जानकारियां बाकी है
उनकी फनकारिया बाकी है
देखना तो यह है
कितनी दूरियां बाकी है...!!
अभी फिक्र बाकी है
तो जिक्र बाकी है
देखना तो यह है
क्या क्या हालात बाकी है...!!!
मेरे सवाल बाकी है
उनके घुमाव बाकी है
देखना तो यह है
खनकते सिक्को में कितनी चमक बाकी है...!!!!
मेरे परो में जान बाकी है
आंखों में ख्वाब बाकी है
देखना तो यह है
अभी फैसला बाकी है...!!!!!
ममता सिंह राठौर
(गाज़ियाबाद)