पर्यावरणविद ज्ञानेन्द्र रावत नेशनल ग्रीन अवार्ड-2020 से सम्मानित


नई दिल्ली। गत दिवस दिल्ली स्थित बल्लभभाई पटेल ऑडिटोरियम, दिल्ली विश्वविद्यालय में इनवायरमेंट एण्ड सोशल डवलपमेंट एसोसिएशन द्वारा आयोजित वर्ल्ड इनवायरमेंट समिट -2020 में वरिष्ठ पत्रकार, लेखक, पर्यावरणविद राष्ट्रीय पर्यावरण सुरक्षा समिति के अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र रावत को बीते दशकों में पर्यावरण रक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ योगदान और जन जागरण में महती एवं सशक्त भूमिका के निर्वहन हेतु पद्मश्री वरिष्ठ पर्यावरणविद एम. सी. मेहता, एन.जी.टी.0 के पूर्व अध्यक्ष एवं सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार, एमिटी यूनीवर्सिटी के कुलपति एवं दिल्ली तकनीकी विश्वविद्यालय के संस्थापक कुलपति प्रो. पी.बी.शर्मा, केन्द्रीय विश्वविद्यालय झारखंड के कुलपति एवं वी.एम.एस. यूनीवर्सिटी सिक्किम के पूर्व कुलपति प्रो. एम. के. वाजपेयी, आई जी टी ए एम एस यूनीवर्सिटी अरुणाचल प्रदेश के कुलपति और यू एन हैबिटेट के प्रमुख वरिष्ठ सलाहकार डा. मारकण्डेय राय और वर्ल्ड इनवायरमेंट समिट आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं डा. भीमराव अम्बेडकर कालेज के प्राचार्य प्रमुख शिक्षाविद डा. जी.के. अरोरा ने ईएसडीए नेशनल ग्रीन अवार्ड –2020' से सम्मानित किया।


सम्मान स्वरूप रावत को एक स्मृति प्रतीक चिन्ह, प्रमाण पत्र, शाल, स्वर्ण पदक और सम्मान पत्र प्रदान किया गया। गौरतलब है कि इस वर्ल्ड इनवायरमेंट समिट में अमेरिका सहित दुनिया के ग्यारह देशों और देश के विश्वविद्यालयों के पर्यावरण विज्ञान के 600 से अधिक प्रोफेसर्स, रिसर्च स्कॉलर, विभागाध्यक्षों, कुलपतियों, वैज्ञानिकों सहित पर्यावरण कार्यकर्ताओं, और पर्यावरणविदों ने भाग लिया और बिगड़ते पर्यावरण पर आयेजित विभिन्न सत्रों में न केवल अपने विचार प्रस्तुत किये बल्कि पर्यावरण रक्षा की दिशा में किए अपने-अपने शोघों-अध्ययनों से सम्बंधित प्रस्तुतियां भी दीं।