आयुष शर्मा सिर्फ एक सोशल मीडिया यूजर नहीं हैं, बल्कि उन्होंने इससे अपना करियर भी बनाया है।
आयुष ने सोशल मीडिया मार्केटिंग के प्रभाव को समझा और अब वे इसमें विशेषज्ञ भी हैं।
जयपुर के आयुष शर्मा जो सोशल मिडिया के यूजर से आज सोशल मिडिया को अपना कॅरियर मानते हैं। जब इनसे कई सवाल जवाब किये तो उन्होंने डे लाइफ को बताया कि मिलियन डॉलर कॉर्पोरेट कंपनियों से लेकर दुकानों के अगले दरवाजे तक, सेलेब्रिटीज से लेकर राजनेता तक यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जहा सभी अपने प्रचार के लिए निवेश कर रहे है और डिजिटल मार्केटिंग के दोर में राजनेता, सेलेब्रिटीज यह काम करने के लिए डिजिटल मार्केटिंग प्रोफेशनल को नियुक्त कर रहे हैं जो उनके इंस्टाग्राम, ट्विटर और फेसबुक पेज को हमेशा अपडेट रखे। सोशल मीडिया द्वारा लोगो को उनसे जोड़े रखना ही नहीं है, बल्कि सोशल मीडिया प्रोफाइल पर ध्यान आकर्षित कर, नए कस्टमर्स बनाना भी है । हम में से कई लोग फेसबुक को सिर्फ मनोरंजन का टूल मानते है। कुछ इसे भी भूलते जा रहे है।
आयुष ने बातों की शुरुआत में कहा कि “मैंने 19 साल की उम्र में शुरुआत की जब मैं महर्षि अरविंद कॉलेज में मास्टर इन कंप्यूटर एप्लीकेशन का स्टूडेंट था। और इसी के साथ मेने एक कम्पनी में एडवांस्ड डिजिटल मार्केटिंग की इंटर्नशिप की और इंटर्नशिप के बाद कुछ समय एक फर्म में डिजिटल मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव के रूप में काम किया। फेसबुक पहली सोशल नेटवर्किंग साइट थी जिससे उन्होंने शुरुआत की थी और फेसबुक से ही उन्हें अपना पहला क्लाइंट मिला ।
सोशल मीडिया के द्वारा उन्होंने डिजिटल मार्केटिंग के फायदे को लोगो तक पहुंचाया और उन्ही में से कई लोगो ने अपने ब्रांड, प्रोडक्ट और सर्विसेज की डिजिटल मार्केटिंग करने के लिए कांटेक्ट किया। और अब रियल एस्टेट, एजुकेशन, पॉलिटीशन्स से लेकर शहर के इवेंट आर्गेनाइजर तक डिजिटल मार्केटिंग के क्लाइंट बने हुए है, साथ ही उन्होंने हाउ टू advertise using गूगल नामक एक पुस्तक भी अमेज़न पर पब्लिश की है।
आयुष शर्मा
आयुष कहते है की हमारे देश में डिजिटल मार्केटिंग में बहुत स्कोप है। यह वह समय है जब लोगों को डिजिटल मार्केटिंग में निवेश करने की जरूरत है। यह वह समय है, जिसमे लोग डिजिटल मार्केटिंग के द्वारा अपने बिज़नेस को आसानी से अपने कस्टमर्स तक पंहुचा सकते है व् आसानी से नए कस्टमर्स भी बना सकते है। यह एक बदलती मानसिकता की शुरुआत में। लोग अब इस डोमेन में निवेश भी करने लगे है और इसलिए फ्यूचर में डिजिटल मार्केटर्स की भारी मांग है।
सोशल मीडिया से ग्राहक के प्रश्न को व ब्रांड की रेपोटेशन को आसानी से ऑनलाइन मैनेज किया जा सकता है। सोशल मीडिया पर विज्ञापन करके आसानी से बिज़नेस लीड को प्राप्त किया जा सकता है। फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, इंस्टाग्राम, पिनटेरेस्ट, टिकटोक और अन्य टॉप सोशल नेटवर्किंग साइट पर ब्रांडिंग चैनल बनाना, दर्शकों का निर्माण करना और उन्हें टैग करना आसान है । व्यवसायों को सोशल मीडिया पर मार्केटिंग में निवेश करना चाहिए क्योंकि यह व्यावसायिक नैतिकता का विस्तार है। यहा एक वर्चुअल ऑफिस को स्थापित करने और अधिक लोगों के साथ ऑफ़लाइन ऑफिस के डेवलपमेंट को शेयर किया जा सकता है।
ग्राहक सोशल मीडिया पर अधिक है और सोशल मीडिया उन तक पहुंचने का एक आसान तरीका है। क्राउड सोर्सिंग प्लेटफॉर्म के इस्तेमाल से कंपनियां अपने प्रोडक्ट और सर्विसेज के बारे में विचार और प्रतिक्रिया प्राप्त कर सकती है। लोगों से उनकी राय आसानी से ली जा सकती है और बिज़नेस के बारे में इनफार्मेशन आसानी से शेयर की जा सकती है।
रूबरू : समीर अहमद (डे लाइफ)