मुम्बई। रिस्ट वॉच कंपनी अरमानी एक्सचेंज ने बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय कार्तिक आर्यन को अपना नया ब्रांड एम्बेसडर बनाते हुए कहा कि हमें यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि कार्तिक आर्यन अरमानी एक्सचेंज के नए कलेक्शन को प्रस्तुत करने जा रहे हैं। बॉलीवुड की युवा धड़कन कार्तिक आर्यन अरमानी एक्सचेंज वॉचेस के 2020 में आने वाले शानदार मॉडल्स को पेश करेंगे।
कार्तिक आर्यन ने 2011 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था लेकिन उन्होंने अपनी पहचान बनाई 2015 में आई सुपर हिट फिल्म प्यार का पंचनामा 2 से। पिछले वर्ष आई कार्तिक आर्यन की फिल्म “सोनू के टीटू की स्वीटी” ने जबरदस्त सफलता हासिल की और यह फिल्म 100 करोड़ के क्लब में भी शामिल हुई। इसी साल रिलीज़ हुई कार्तिक आर्यन की फिल्म लुका छुपी ने भारत के युवाओं पर ऐसी छाप छोड़ी कि हर कोई कार्तिक का दीवाना बन गया। अरमानी एक्सचेंज 2019 वॉच कलेक्शन सफ़ेद, ब्लैक, इलेक्ट्रिक ब्लू और खाकी टोन्स के साथ बहुत ही प्रभावशाली और आकर्षित करने वाले डिज़ाइन से सुसज्जित है। अरमानी वॉचेस का यह नया शानदार कलेक्शन armaniexchange.com के साथ-साथ दुनियाभर में अरमानी एक्सचेंज के स्टोर्स पर उपलब्ध रहेगा।
निमकी विधायक का किरदार निभाने वाली भूमिका गुरंग बताती हैं कि मैं रील और रियल लाइफ में श्रुति उल्फत जी से इंसपायर्ड हूँ। उनके एक्टिंग स्किल्स देखकर अभी मुझे उनसे बहुत कुछ सीखना है। उनके साथ सेट पर एकसाथ काम करने में बहुत मज़ा आ रहा है। मुझे उम्मीद है दर्शकों को हम दोनों का साथ पसंद आएगा। ऐसे में यह तो तय है कि निमकी न सिर्फ रील लाइफ बल्कि रियल लाइफ में भी गंगादेवी यानि इंस्पायर्ड हैं।