इंदौर। प्रतिष्ठित ब्यूटी और स्किनकेयर लाइन, द बॉडी शॉप, ने हाल ही में इंदौर में अपना दूसरा स्टोर लॉन्च किया है। ब्रांड की सोच पर चलते हुए, शहर में खुला यह दूसरा स्टोर 100% वेजिटेरियन और क्रुएलिटी-फ्री प्रॉडक्टच की एक विस्तृत रेंज पेश करेगा, जिसमें स्किन केयर, बाथ एंड बॉडी, मेक अप, हेयर, फ्रेगरेंस, मेन्स, गिफ्ट्स और कई अन्यप प्रॉडक्टप उपलब्धश होंगे। उत्पादों की इस विस्तृत सूची के अलावा, ब्रांड स्किनकेयर परामर्श और मेकअप एप्लीकेशन जैसी प्रोफेशनल सेवाएं भी प्रदान करता है। एन्हांतस्डा सेवाओं का विस्तार करते हुए, बॉडी शॉप ने ग्राहकों के लिए बॉडी शॉप कस्टटमर लॉयल्टीग प्रोग्राम “लव योर बॉडी” लाया है, जिसमें ग्राहक नाममात्र की फीस देकर स्वहयं को नामांकित कर सकते हैं। इस प्रोग्राम से आप ग्राहकों को मिलने वाले आकर्षक लाभ, साल भर मिलने वाली छूट, विशेष सदस्य ऑफर जैसे लाभों का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा, ग्राहक साल भर सभी महत्वपूर्ण ब्रांड इवेन्टव में वीआईपी पहुंच और अन्यै विशेषाधिकार हासिल कर सकते हैं।
नये कमिटमेंट के बारे में बताते हुए, विशाल चतुर्वेदी, वाइस प्रेसिडेंट, ऑपरेशंस, वीएम और कस्टमर केयर, द बॉडी शॉप एशिया साउथ, ने कहा कि हम अपने दूसरे स्टैंडअलोन स्टोर के साथ इंदौर में अपनी उपस्थिति का विस्तार करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। 2006 में द बॉडी शॉप की भारत में स्थापना के बाद से, हम अनुभवी शख्सीवयत अनीता रोडिक की सोच, उनके विचारों और नैतिक जुनून से प्रेरणा लेते रहे हैं। हमने अपने दायरे का विस्तार करने के प्रयास में ब्रांड में एक और स्टोर जोड़ा है। पूरे भारत में 65 से अधिक शहर और कस्बे में द बॉडी शॉप के स्टोर हैं और हम दिल को छू लेने वाले मुद्दों के लिए अभियान चलाते हुए और हजारों स्थानीय समुदायों पर सकारात्माक असर डालते हुए पूरे जोश से काम कर रहे हैं। बॉडी शॉप कमिटमेंट हमें सबसे आगे रखता है और दुनिया के सबसे नैतिक और सस्टेलनेबल स्थायी सौंदर्य ब्रांड होने के हमारे मिशन की पुष्टि करता है। हमें अपने देश में द बॉडी शॉप और उसके कमिटमेंट का प्रतिनिधित्व करते हुए गर्व है। 65 शहरों में द बॉडी शॉप के 180 से अधिक स्टोर हैं, जिनमें स्टैण्ड अलोन स्टोहर, मॉल में उपलब्ध शॉप-इन-शॉप, शॉपिंग सेंटर, हाई स्ट्रीट्स, डिपार्टमेंट स्टोर और एयरपोर्ट शामिल है।