बधाइयाँ देने वालों का ताँता लगा
www.daylife.page
जयपुर। बार कौंसिल ऑफ़ राजस्थान के चेयरमैन डॉ भुनेश शर्मा ने जयपुर निवासी सुप्रीम कोर्ट व राजस्थान हाई कोर्ट अधिवक्ता (डॉ) विनय कांत सक्सेना को को-ऑप्टेड मेम्बर नियुक्त किया है । साथ ही उनको राजस्थान बार कौंसिल की अनुशासात्मक समिति का सदस्य भी नियुक्त किया है। जयपुर निवासी अधिवक्ता (डॉ) विनय कांत सक्सेना वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया व राजस्थान हाई कोर्ट जयपुर में तौर अधिवक्ता अपनी सेवाएँ दे रहे है। उपरोक्त नियुक्ति पर राजस्थान हाईकोर्ट अधिवक्ता अंशुमान सक्सेना, अधिवक्ता अतुल सक्सेना, अधिवक्ता शीला हरवानी, अधिवक्ता नवरत्न सैनी व अन्य अधिवक्ताओं ने बधाई दी।