अन्तिम तिथि 15 सितम्बर 2025
सद्दीक अहमद की रिपोर्ट
www.daylife.page
जयपुर। जयपुर में 09 नवम्बर 2025 को होगा 10वाँ राष्ट्रीय स्तरीय भव्य अवार्ड समारोह गत 16 वर्षों से राजस्थान में समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही समर्पण संस्था द्वारा समाज व राष्ट्र हित में उत्कृष्ट काम करने वाले व्यक्तियों से ‘‘समर्पण समाज गौरव 2025’’ अवार्ड हेतु राष्ट्र स्तर पर केवल हार्ड कॉपी में निर्धारित नामांकन फ़ॉर्म के साथ प्रविष्टियाँ आमन्त्रित की गई है।
यह अनिवार्य है कि सभी नामांकन कर्ता 10 वर्षों से अधिक समय से अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहें हों ।रजिस्टर्ड संस्था के लिए भी न्यूनतम 10 वर्ष का सेवा कार्य होना आवश्यक है।
निर्धारित फॉर्म भरकर निम्न दस्तावेज़ साथ में संलग्न करें : बायोडेटा
आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र की फोटो प्रति
पहले प्राप्त मुख्य अवार्ड की फोटो प्रति
एक पासपोर्ट साइज फ़ोटो
संस्था का ब्रोशर या स्मारिका/अन्य साहित्य
कोई किताब छपी है तो उसकी कॉपी या लिंक
गत वर्षों में किये गये कार्यों के लगभग 20 फोटो
समाचार पत्रों में छपी ख़बरों की क्लिप
उपरोक्त विवरण केवल कोरियर/ डाक/व्यक्तिगत उपस्थिति द्वारा ही स्वीकार किये जायेंगे ।
डाक का पता- 192/38, कुम्भा मार्ग, प्रताप नगर , जयपुर, राजस्थान 302033
संस्था द्वारा इसके लिए भव्य अवार्ड समारोह रविवार, 09 नवम्बर 2025 को प्रातः 10 से दोपहर 2 बजे तक जयपुर में आयोजित किया जायेगा।
‘समर्पण समाज गौरव 2025’ अवार्ड के तहत समाज सेवा, शिक्षा, कला, खेल, महिला सशक्तिकरण, आध्यात्म, पर्यावरण , चिकित्सा,सामाजिक न्याय, साहित्य , शोध व आविष्कार, पत्रकारिता, बिज़नेस, योग ,दान व क्रियेट कन्टेन्टर आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को 16 श्रेणियों में सम्मानित किया जाएगा।
अवार्ड का वर्गीकरण व संख्या निम्न प्रकार से है - समाज सेवा- मदर टेरेसा समर्पण समाज गौरव (केवल 10 व्यक्ति / संस्था), शिक्षा- डॉ. राधाकृष्णन समर्पण समाज गौरव (केवल 2 व्यक्त ), सामाजिक न्याय- डॉ. अम्बेडकर समर्पण समाज गौरव (केवल 2 व्यक्ति), चिकित्सा- डॉ. विधान चन्द्र राय समर्पण समाज गौरव (केवल 2 व्यक्ति), साहित्य- मुन्शी प्रेम चन्द समर्पण समाज गौरव (केवल 2 व्यक्ति), शोध व आविष्कार- डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम समर्पण समाज गौरव (केवल 1 व्यक्ति), खेल- मेजर ध्यानचंद समर्पण समाज गौरव (केवल 1 व्यक्ति), आध्यात्म- बाबा हरदेव सिंह समर्पण समाज गौरव (केवल 1 व्यक्ति), पर्यावरण- सुन्दर लाल बहुगुणा समर्पण समाज गौरव (केवल 3 व्यक्ति), कला एवं संस्कृति- भूपेन हज़ारिका समर्पण समाज गौरव (केवल 2 व्यक्ति), महिला सशक्तिकरण- रानी लक्ष्मीबाई समर्पण समाज गौरव (केवल 3 महिलाएँ), पत्रकारिता- कुलदीप नैयर समर्पण समाज गौरव (केवल 2 व्यक्ति), बिज़नेस- धीरूभाई अम्बानी समर्पण समाज गौरव (केवल 1 व्यक्ति), योग- महर्षि पतंजलि समर्पण समाज गौरव (केवल 2 व्यक्ति), दान-भामाशाह समर्पण समाज गौरव (केवल 1 व्यक्ति), कन्टेन्ट क्रियटर- ग्रेट क्रियटर समर्पण समाज गौरव (केवल 2 व्यक्ति जिनके सब्सक्राइबर 25 हज़ार से अधिक हो)
चयनित सभी अवार्डीज की संस्था द्वारा डॉक्युमेंट्री बनाई जायेगी जिसे सम्मान करते समय एलईडी पर दिखाया जायेगा। उल्लेखनीय है कि संस्था द्वारा इससे पूर्व गत वर्षों में 496 विभूतियों को समर्पण समाज गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। विशेष निवेदन है कि पूर्व में संस्था द्वारा सम्मानित हो चुके व्यक्ति कृपया दुबारा नामांकन नहीं करें । संस्था द्वारा एक व्यक्ति को केवल एक बार ही सम्मानित किया जाता है।
हमेशा की तरह संस्था द्वारा किसी भी अवार्डी से किसी भी तरह का रजिस्ट्रेशन शुल्क नहीं लिया जायेगा। यदि कोई अवार्डी संस्था द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों में अपना योगदान स्वेच्छा से देना चाहते है तो केवल संस्था के खाते में ही लिया जायेगा जिसकी रसीद साथ की साथ दे दी जायेगी।