जयपुर। जयपुर शास्त्री नगर पुलिस थाना के पास में वाले मुस्लिम कब्रिस्तान में स्तिथ हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतिक हजरत सूफी नईमुद्दीन उर्फ बरकतुल्लाह शाह बंगाली बाबा रहमतुल्ला अलेह का 4 दिवसीय 66 वा वार्षिक उर्स 9 जून 2025 सोमवार की सांयकाल 5 बजे चद्दर चढ़ाने की रस्म के साथ में विधिवत उर्स का आगाज होगा जो कि 12 जून 2025 गुरुवार को कूल व लंगर के साथ में संपन्न होगा। यह जानकारी सज्जादा नशीन व गद्दी नशीन मोहम्मद नूरुद्दीन नक्शबंदी ने प्रेस विज्ञप्ति में दी।
सूफी नईमुद्दीन बरकतुल्लाह शाह उर्फ बंगाली बाबा का उर्स आज से
www.daylife.page