www.daylife.page
जयपुर। अखिल समाज सेवा दल की ओर से रानी बाजार एच,एच,बी, जॉन झोटवाड़ा जयपुर में अहमदाबाद प्लेन क्रैश में जान गवाने वाले लोगों 2 मिनट मौन रखकर व मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की संस्थापक एवं अध्यक्ष वर्षा नायक, राष्ट्रीय महासचिव विनोद कुमार नायक ने बताया कि भारत देश के लिए यह बहुत बड़ी तकलीफ की घड़ी है। बहुत बड़ा हादसा हुआ है, इससे बेहिसाब जान माल की हानि हुई है। घायल लोगों की लिये कुशलता के लिए भगवान से प्रार्थना की गई। इस मौके पर श्रद्धांजलि देते हुए वरिष्ठ सदस्य मौजूद थे। इस अवसर पर शंभू दयाल कुमावत, शाहरुख शेख, सुरेश कुमार, विजय कुमार, अल्पेश सिंह राजपुरोहित व कई गण मन ने सदस्य मौजूद थे।