खतरनाक साइबर क्राइम

www.daylife.page 

साइबर क्राइम के जरिए ठग आमजन के खातों से करोडो रुपए की ठगी कर रहे हैं। पुलिस इनके क्राइम करने की कोशिश को नाकाम करती जा रही है तो यह नए-नए तरीके ढूंढ रहे हैं। इस बार उन्होंने लोगों की गूगल पर  ऑनलाइन हेल्प नंबर ढूंढने की आदत को निशाना बनाया है। यह ठग गूगल सर्च में फर्जी हेल्पलाइन नंबर डालकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। ठग खास सर्च एल्गोरिथम का इस्तेमाल कर रहा है। बड़ी-बड़ी कंपनियों , बैंको, होटल के नाम पर फर्जी नंबर डाल देते हैं। अगर कोई व्यक्ति गूगल पर सर्च कर इन फर्जी नंबर पर कॉल करता है तो यह उसको अपने जाल में फांस लेते हैं। और किसी लिंक पर क्लिक करने को कहते है आपका सारा गोपनीय डाटा उनके पास चला जाता है। किसी भी बैंक, होटल, कंपनी सेवा प्रदाता का हेल्पलाइन नंबर उनकी आधिकारिक वेबसाइट से ही ले।  एआई तकनीक से भी अत्यधिक सावधान रहें जरूरी नहीं कि आपके किसी भी सवालों के जवाब एआई तकनीक के जरिए 100% सही मिले। (लेखिका का अपना अध्ययन एवं अपने विचार हैं)

लेखिका : लता अग्रवाल, चित्तौड़गढ़ (राजस्थान)।