लॉयन एपी सिंह ने आरएस मदान को पिन लगाकर दी बधाई

www.daylife.page 

जयपुर। लायंस इंटरनेशनल कोलकाता में आयोजित 5 दिवसीय ऑल इंडिया स्कूलिंग 2025 (ट्रेनिंग कार्यक्रम) के दौरान प्रांत 3233-ई-1 के सह प्रांतपाल (द्वितीय) निर्वाचित एमजेएफ आरएस मदान को लायंस इंटरनेशनल आगामी सत्र के अध्यक्ष लॉयन एपी सिंह (भारत) ने सह प्रांतपाल द्वितीय की पिन लगाते हुए शुभकामनाएं प्रदान की। यह जानकारी देते हुए प्रांतीय जनसंपर्क अधिकारी आशीष अरोड़ा ने बताया कि लॉयन एपी सिंह ने यह पिन कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों प्रांतीय व अंतराष्ट्रीय लॉयन पदाधिकारियों की मौजूदगी में लगाई है। मदान ने एपी सिंह का आभार प्रगट किया। आरएस मदान 27 वर्षों से लॉयनवाद में क्लब अध्यक्ष, जोन चेयरपर्सन, रीजन चेयरपर्सन, स्पेशल एग्जीक्यूटिव ऑफिसर जैसे अनेक महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं देते हुए अनेक सर्वोच्च पुरस्कारों से सम्मानित हो चुके है। 1 जुलाई से वे सह प्रांतपाल द्वितीय के रूप में अपना कार्यकाल आरंभ करेंगे।