डे लाइफ न्यूज़ डेस्क
www.daylife.page
जयपुर। भव्या फाउंडेशन की ओर से सुरेश ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी कालिंदी ऑडिटोरियम जगतपुरा में समाजसेवी सुनील जैन को पिछले 25 वर्षों से पत्रिकारिता क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं साथ ही शिक्षा स्वास्थ्य को लेकर गरीब बच्चों को लेकर शिक्षा में सहयोग परिंदा अभियान, पौधारोपण अनाथ बच्चों की सहायता सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता बर्ड कैंप आदि सामाजिक कार्य के लिए संस्था फाउंडर निशा माथुर ने समाजसेवी, पत्रकार ,सुनील जैन को भारत श्री सम्मान से अवार्ड देकर सम्मानित किया। पत्रकार सुनील जैन डे लाइफ मीडिया समूह से भी जुड़े हुए हैं।