होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान ने रामगढ़ बांध में किया श्रमदान


www.daylife.page 

जयपुर। होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान के सदस्यों ने रामगढ़ बांध में सुबह 6:00 बजे ही पहुंचकर ऐतिहासिक जल स्रोत रामगढ़ बांध को जीवित करने के लिए  श्रमदान किया। 

होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने सबसे पहले पहुंचकर हाथों में फावड़ा थामा, तगारिया भरी और ट्रैक्टर ट्राली से मिट्टी हटाना शुरू किया। इस अवसर पर सदस्य इस जनसहभागिता के कार्य को करते हुए आनंद ले रहे थे। उत्साह के साथ श्रमदान कर रहे थे। इस अवसर पर जयपुर, सांसद श्रीमती मंजू शर्मा, राजनेता एवं समाजसेवी रवि नैयर, जयपुर महापौर सौम्या गुर्जर, उप महापौर कर्णावट ने भी सदस्यों का साथ में श्रमदान कर उत्साह बढ़ाया। 

इस अवसर पर होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान के अध्यक्ष हुसैन खान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणविजय सिंह, सचिव शैलेश प्रधान, कोषाध्यक्ष संदीप गोगिया, कार्यकारिणी सदस्य कृष्ण अवतार, सीताराम शर्मा वह समीर के अलावा बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे। होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान पर्यटन सेक्टर को बढ़ावा देने के अलावा जन सहभागिता के कार्यों में भी चढ़-बढ़कर भाग लेता रहा है।