Doner & Gyros रेस्टोरेंट की बगड़िया भवन मार्केट से शुरुआत


www.daylife.page 

जयपुर। डोनर और गायरोस रेस्टोरेंट की जयपुर शहर की पॉश कॉलोनी बगड़िया भवन मार्किट से भव्य शुरुआत की गई। इसके ओपनिंग अवसर पर यंग क्राउड को आकर्षित करने के लिए दुबई बेस्ड Doner & Gyros सलाद, शावरमा और फलाफेल हाउस, लेबनानी, फास्ट फूड, मध्य पूर्वी, डेसर्ट, अनेक प्रकार के पेय पदार्थ एवं अनेक प्रकार के लज़ीज़ खाने उपलब्ध कराएगा। 

डोनर और गायरोस रेस्टोरेंट के जावेद कुरैशी को बधाई देने वालों में शहर एवं देश विदेश की सेलिब्रिटीस, कारोबारी, राजनेता एवं अनेक ऐसी हस्तियां जो खाने के शौकीन है उन सबने कुरैशी को बधाई देते हुए कहा कि इसकी यहाँ जरूरत महसूस की जा रही थी ताकि जयपुरवासियों को जोमेटो एवं अनेक एजेंसियों के माध्यम से घर बैठे ही ऑर्डर देकर लजीज डिशेस उपलब्ध हो सके और पूरे परिवार के साथ घर पर भी पार्टी एन्जॉय कर सकते हैं। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने दुबई बेस्ड व्यंजनों का लुत्फ़ लेते हुए ड्रिंक्स एवं लजीज खाने की सराहना की।