अवैध नल कनेक्शनधारियों के कनेक्शन काटने से मचा हडक़म्प

सुरेश बागड़ी की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

मण्डावर (दौसा)। जलदाय विभाग ने गुरुवार को उपभोक्ताओं की शिकायतों पर एक टीम गठित कर आधा दर्जन से अधिक अवैध नल कनेक्शन काटकर  कार्रवाई की गई। जिससे अवैध नल कनेक्शनधारियों में हडक़म्प मच गया।  जानकारी के अनुसार मण्डावर सहायक अभियंता भूपेंद्र मीणा ने बताया कि शहर में अवैध कनेक्शनों की शिकायत मिलने पर टीम गठित की गई। टीम ने गुरुवार को शहर की सतानंद कॉलोनी में कार्यवाही करते हुए 8 अवैध कनेक्शन काटे है। उन्होंने बताया कि फिलहाल अवैध नल कनेक्शनधारियों को चेतावनी देकर छोड़ दिया है दुबारा अवैध कनेक्शन करने पर उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही कर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई जाएगी। जिससे शहर सहित क्षेत्र के अवैध कनेक्शन करने वालें में हडक़म्प मच गया।