जयपुर। होटल फोर्ट चन्द्र गुप्त सिंधी कैंप जयपुर में निविक हॉस्पिटल मानसरोवर के तत्वावधान में 1 दिवस न्यूरोलॉजिकल रोग और उसके प्रबंधन में व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रति कार्यशाला आयोजित हुई, जिसमें मुख्य अतिथि डॉ.शौकत अली अतिरिक्त निदेशक यूनानी चिकित्सा विभाग राजस्थान सरकार थे। डॉ. सोनदेव बंसल न्यूरो सर्जन और प्रबंध निदेशक ने न्यूरो लॉजिकल डिस ऑर्डर और उसके मैनेजमेंट पर अपना व्याख्यान दिया। डॉ. फिरोज अहमद खान, डॉ. मोहम्मद हारून, डॉ. ईसार नूरानी ने वर्क शॉप के लिए योजना में अपना भरपूर योगदान दिया।
ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कॉन्फ्रेंस के प्रदेश अध्यक्ष और यूनानी चिकित्सा विभाग राजस्थान सरकार के अतिरिक्त निदेशक ने तमाम प्रतिभागियों और प्रशिक्षु चिकित्सा से वर्तमान स्थिति पर चर्चा करते हुए सभी सरकारी और निजी क्षेत्र के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा के छेत्र में काम करने वाले डॉक्टर, चिकित्सक, सर्जन एवं आयुष विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों से इस आपदा की घड़ी में हर स्थिति में सेवा देने के लिए तैयार रहने का अह्वान किया, और अपना योगदान देने को तैयार रहने की सलाह दी।
वर्कशॉप में निविक हॉस्पिटल की पूरी टीम मजूद थी डॉ. सोमदेव बंसल न्यूरो,डॉ दीपिका गायनी,डॉ शुभम अग्रवाल आर्थो ,डॉ दिनेश बढाया जनरल सर्जन, डॉ विष्णु गुप्ता MD मेडिसिन एवं मंच प्रति डॉ.जी.क्यू चिश्ती, डॉ. मकबूल अहमद, उपाध्यक्ष रोबा, डॉ. फरहत चौधरी अध्यक्ष रोबा, डॉ. फैजान हुसैन, डॉ. रफी अहमद, डॉ. निसार अहमद, डॉ. आफताब नकवी, डॉ. प्रोफेसर सिराजुल हक खान के अलावा लगभग 100 यूनानी जगत के चिकिसाकों ने भाग लिया।
होस्टिंग करते हुए विनिक हॉस्पिटल की तरफ से PRO मोहम्मद इमरान और डॉ सोनदेव बंसल.ने धन्यवाद प्रस्तुत किया।