पहले हिन्दी समाचारपत्र ‘उदन्त मार्त्तण्ड’ के 199 साल
www.daylife.page
भोपाल । भारत में हिन्दी पत्रकारिता की शुरुआत आज से ठीक 199 साल पहले, 30 मई, 1826 को कोलकाता में हुई थी। कोलकाता को पांच भाषाओं की पत्रकारिता आरंभ करने वाली गंगोत्री माना जाता है। इसमें प्रमुखत: अंग्रेजी पत्रकारिता (1780), बांग्ला पत्रकारिता (1818), उर्दू और फारसी पत्रकारिता (1822) और हिन्दी पत्रकारिता की (1826) में शुरूआत हुयी । कानपुर के पं. युगलकिशोर शुक्ल हिन्दी पत्रकारिता के प्रवर्तक हैं, जिन्होंने कोलकाता से ‘उदन्त मार्त्तण्ड’ का संपादन-प्रकाशन आरंभ किया था। उक्त जानकारी देते हुए ज्ञान तीर्थ माधवराव सप्रे समाचार पत्र संग्रहालय के संस्थापक पद्मश्री डा. विजय दत्त श्रीधर ने बताया कि बांग्ला में ‘य’ का उच्चारण ‘ज’ होता है। इसलिए उन्हें पं. जुगलकिशोर शुक्ल भी कहा जाता है। शुक्ल जी ने हिन्दी पत्रकारिता की आदि प्रतिज्ञा का निर्धारण भी किया- ‘’हिन्दुस्तानियों के हित के हेत’’। दुर्भाग्य से पं. युगलकिशोर शुक्ल का कोई चित्र नहीं मिलता। कुछ लोगों ने आचार्य शिवपूजन सहाय के चित्र को ही शुक्ल जी के चित्र के रूप में प्रसारित कर रखा है।
डा. विजय दत्त जी श्रीधर ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि गौरव की बात है कि माधवराव सप्रे स्मृति समाचार पत्र संग्रहालय एवं शोध संस्थान पहले हिंदी समाचार पत्र ‘उदन्त मार्त्तण्ड’ की द्वि शताब्दी समारोह श्रृंखला 21 जून, 2025 से आरंभ कर रहा है। यह सिलसिला 21 जून से शुरू होकर 30 मई, 2026 तक चलेगा। इसमें देश के प्रमुख साहित्यकार, पत्रकार, हिंदी एवं साहित्य प्रेमी भाग लेंगे।