18 मई से ओपन रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

ड्रेस लॉन्चिंग, विजेता टीम को 2 लाख 51 हजार रुपए एवं ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा 

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। जयपुर सीकर हाईवे स्थित जैतपुरा गांव के वीर तेजाजी खेल मैदान में 18 मई से ओपन रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इसको लेकर टीमों के ड्रेस - लॉन्चिंग कार्यक्रम का जयपुर सीकर रोड एक निजी होटल में आयोजन किया गया।चौमूं पूर्व विधायक रामलाल शर्मा ने टीमों के ड्रेस लॉन्चिंग व ड्रॉ निकालकर क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन का शुभारंभ किया। सर्व ब्राह्मण महासभा खेल प्रकोष्ठ अध्यक्ष व प्रतियोगिता आयोजक राकेश शर्मा ने बताया कि आईपीएल की तर्ज पर प्रतिभाओं को निखारने के लिए इस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें राजस्थान के,टीमों के ड्रेस लॉन्चिंग कार्यक्रम में शामिल अतिथि व अन्य।अलावा अन्य राज्यों से भी क्रिकेट प्रतियोगिता में टीम में हिस्सा ले रही है। और करीब अब तक 64 टीमों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है। और आगामी 18 मई से चौमूं के जैतपुरा स्टेडियम में क्रिकेट

प्रतियोगिता के पहले मैच का शुभारंभ किया जाएगा। इस मौके पर सर्व ब्राह्मण महासभा जयपुर जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा, समाजसेवी मदन बागड़ा, चौमूं दी बार एसोसिएशन अध्यक्ष श्रवण,कुमार चौपडा, पूर्व सरपंच बलवीर शर्मा आदि मौजूद थे। भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण परिस्थितियां बनती है तो मैच स्थगित करने के निर्णय का अधिकार आयोजन समिति के पास सुरक्षित रहेगा। प्रतियोगिता के संयोजक अनिल शर्मा ने बताया कि विजेता टीम को 2 लाख 51 हजार रुपए एवं ट्रॉफ़ी से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही उपविजेता को 1 लाख 21 हजार रुपए प्रदान किए जाएंगे। तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 31 हजार रुपए और चतुर्थ स्थान पर रहने वाली टीम को 21 हजार रुपए नकद इनाम देकर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर 11 टीमों को 11 लैपटॉप प्रदान किए जाएंगे।