पल्लेदारों की अनिश्चितकालीन हड़ताल से मंडी में पसरा सन्नाटा
सुरेश बागड़ी की रिपोर्ट
www.daylife.page
मण्डावर (दौसा)। यहां कृषि उपज मंडी समिति मण्डावर में पल्लेदारों की मजदूरी बढ़ाए जाने की मांग को लेकर चल रही अनिश्चित कालीन हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही । जिसके चलते मंडी में दूसरे दिन भी कारोबार पूरी तरह से ठप रहा। वहीं फसलों के बेचान के लिए मंडी पहुंचे किसानों को भारी परेशानी उठानी पड़ी । जानकारी के अनुसार मण्डावर अनाज मंडी में एक अप्रैल से पल्लेदारों ने मजदूरी बढ़ाए जाने की मांग को लेकर कार्य का बहिष्कार कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। पल्लेदारों की अनिश्चितकालीन हड़ताल को समाप्त करने के लिए मंडी सचिव मोहन मुरारी शर्मा ने काफी प्रयास किया। लेकिन पल्लेदार अपनी बात पर अड़े रहे। मंगलवार को दिन भर व्यापारी एवं पल्लेदारों की बैठकों का दौर चला लेकिन कोई हल नहीं निकला। इसके बाद सभी को बुधवार को इसका हल निकलने की उम्मीद थी। लेकिन पल्लेदारों की मांग पर व्यापारी सहमत नहीं हुए। पल्लेदारों की अनिश्चितकाल हड़ताल के चलते मंडी में दूसरे दिन भी दिनभर सन्नाटा पसरा रहा। पल्लेदारों की हड़ताल से मंडी में करोड़ों रुपए का कारोबार तो ठप हुआ ही है साथ ही सीजन में किसानों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। बुधवार को अपनी फसलों के बेचान के लिए पहुंचे किसान बिना फसलों के बेचे ही बैरंग लौट गए। जिससे किसान मंडी प्रशासन को कोसते रहे। इधर व्यापारियों का कहना है कि वे दिनभर पल्लेदारों का इंतजार करते रहे लेकिन पल्लेदार अपनी हठधर्मिता के चलते मंडी नहीं आए। जिससे दूसरे दिन भी बातचीत नहीं हो सकी। इधर मंडी के व्यापारियों में पल्लेदारों व मंडी प्रशासन के खिलाफ भारी रोष जताया है। व्यापार मंडल अध्यक्ष पारस जैन ने बताया कि दिनभर व्यापारी मंडी में बैठकर पल्लेदारों का आने का इंतजार करते रहे ।लेकिन पल्लेदार अपनी हठधर्मिता के चलते मंडी में नहीं पहुंचे। जिससे बुधवार को मंडी में कामकाज नहीं हो सका। हमारी तरफ से उनकी सभी बातें मान ली गई है लेकिन पल्लेदार रोज नई-नई बातें लेकर आते हैं इसलिए बात नहीं बन पा रही है। पल्लेदार संघ अध्यक्ष भागचंद मीणा ने बताया कि व्यापारी पल्लेदारों की मांगो को नहीं मानकर उल्टे-सीधे दाव पेश खेलकर गुमराह कर रहे हैं । उन्होंने ने बताया कि व्यापारी हमारी मांगों को मान लेंगे उसी समय हम हड़ताल को समाप्त कर देंगे।
इनका कहना
बुधवार को पल्लेदार -व्यापारियों को बैठाकर बातचीत करनी थी। लेकिन पल्लेदार इधर- उधर बिखर गए । जिससे दोनों में बात नहीं बन पाई। उन्होंने बताया कि गुरुवार को दोनों को बैठाकर बातचीत की जाएगी । उम्मीद है कि दोनों में सहमति बनाकर मामले को सुलझा दिया जाएगा।
मोहन मुरारी शर्मा, मंडी सचिव, कृषि उपज मंडी समिति मण्डावर