खुशियों की ईद : हिंदू-मुस्लिमों ने मुहब्बतों के फूल महका दिए

अन्जुमन अरबाबे नज़र जयपुर की ओर से 

www.daylife.page 

जयपुर। ईद आई हे तो लाई हे मुहब्बत का चमन अन्जुमन की तरफ से ईद की खूबसूरत मेहफिल तीन घन्टे तक जारी रही। मशहूर शायर शकील जयपुरी ने बताया कि ईद की नमाज़ में दिल्ली रोड पर करीबन तीन लाख लोग शरीक हुए थे। इस मौके पर अनेक हिन्दू संठनों के लोगों ने मुस्लिम भाईयों पर ईद के अवसर पर फूलों की बारिश की। जिससे ज़ाहिर होता है हम सब हिंदुस्तानवासी सदा से एक हैं और हमेशा एक दूसरे के साथ रहते हुए खुश रहेंगे। इस महफिल में बेहतरीन शायर ओर गायकी में भी आऐ। अबुल कलाम ने असरदार नात सुनाई फिर गाना दिलरुबा मैंने तेरे प्यार में क्या-क्या ना किया.. तो और कई लोग आ गऐ। चांद मलिक और जाकिर सिंगर ओर शाइद अंसारी ने बहतरीन नगमें खूबसूरत अंदाज़ में सुनाए। सनव्वर बैग, साबिर गायक ने मिल के कव्वाली गाकर माहोल गरम कर दिया। इकबाल खान और शहजादे ने राजस्थानी भाषा में चमकदार गीत सुनाऐ। शकील जयपुरी में नया रंग दिखा ईद की अहमियत और फायदे हुए कि हिंदू मुस्लिमो ने मुहब्बतों के फूल महका दिए। शिरी वैभव शर्मा (खास महमान) ने सभी मेहमानों को मिठाई के डिब्बे बहुत खुशी के साथ पैश किए। आखिर में शकील जयपुरी ने सभी लोगों का इस्तकबाल किया और शुक्रिया अदा किया।