जयपुर। ग्राम ताला की ऊंची डूँगरी पर विराजमान हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतीक हजरत बुर्रहानुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह आलेह के 5 दिवसीय मेले में यूनानी डॉक्टरों की ड्यूटी लगी थी जो अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी के साथ मे कर रहे थे ये जायरिनों से अच्छे अखलाक के साथ पेश आकर व मीठे बोलो से उपचार कर रहे थे।
राजकीय यूनानी चिकित्सा शिविर ताला में शिविर प्रभारी डॉक्टर मोहम्मद इमरान यूनानी चिकित्सा शिविर ताला व डॉक्टर रिजवान अहमद आदि अपनी अपनी ड्यूटी दे रहे थे। इनकी सेवाओ से खुश होकर दरगाह के खादिमो ने डॉक्टर मोहम्मद इमरान खान, डॉक्टर रिजवान अहमद, डॉक्टर साबीर खान, सुरेश कुमार मीणा, डॉक्टर साधु नारायण शर्मा, कम्पाउंडर रोशन सहित इनकी टीम की दस्तारबंदी करके इनको सम्मानित किया है।