www.daylife.page
जयपुर। कलवार रोड जयपुर में हाथोज पब्लिक स्कूल द्वारा संचालित रॉयल्स अकेडमी की छात्रा साक्षी गुर्जर का नवी क्लास में नवोदय विद्यालय में चयन होने पर विद्यालय विष्णु कुमार पारीक व सह निर्देशक ओम प्रकाश शर्मा विद्यालय प्रिंसिपल नूपुर पारीक की उपस्थिति में छात्रा साक्षी गुर्जर को माला, साफा पहनाकर मोमेंटो देकर व मिठाई खिलाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर विद्यालय निदेशक विष्णु कुमार पारीक ने कहा कि ग्रामीण परिवेश से एक छात्रा का नवोदय विद्यालय का चयन होना हमारे लिए बड़ी बात है। निदेशक ने छात्र साक्षी गुर्जर को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि लगन के साथ मेहनत करोगे तो आपका भी सफलता एक दिन जरूर मिलेगी। इस मौके पर पुष्पा कुमावत, भारती शर्मा, किरण सोनवाल, रुखसाना बानो, साक्षी पारीक, पूजा दहिया, कनिका जांगिड़ प्रजापत मौजूद रहे।