अवैध बजरी परिवहन करते ट्रैक्टर -ट्रॉली जप्त, एक गिरफ्तार

पुलिस की कार्यवाही से अवैध बजरी परिवहन करने वालों में मचा हड़कंप

सुरेश बागड़ी की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

मण्डावर (दौसा)। यहां थाना पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन करते हुए बजरी से भरे ट्रैक्टर -ट्रॉली को जप्त कर एक जने को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की इस कार्यवाही से अवैध बजरी खनन कर परिवहन करने वालों में हड़कंप मचा गया। पुलिस ने बताया कि मण्डावर थाना पुलिस ने पुलिस अधीक्षक दौसा सागर राणा के निर्देश व पुलिस उपाधीक्षक महुवा रमेश चंद तिवाड़ी के सुपरविजन में थानाधिकारी प्रवीण मीणा के नेतृत्व में एएसआई रमेश चंद मीणा, हैड कांस्टेबल मगन सिंह, वीरेंद्र सिंह, कांस्टेबल पंकज, गजेन्द्र, प्रताप व चालक सोहन सिंह की एक टीम गठित की गई । टीम ने अभियान के तहत बुधवार को अवैध बजरी का खनन कर परिवहन करने  वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए  जगदीश प्रसाद पुत्र  छुट्टन मीणा उम्र( 30 )वर्ष को बिना नंबरी टैक्टर ट्रॉली में अवैध बजरी परिवहन करते हुए के गिरफ्तार किया गया है। वहीं बजरी से भरी ट्रैक्टर -ट्रॉली को जप्त कर कार्रवाई की गई।